अमृतसर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गैंग के 2 सदस्यों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि ये कई जगहों पर वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद हुए है। लोगों को डरा धमका कर उनसे फिरौती मांगने का भी काम करते थे।
पुलिस ने आरोपियों का रिमांड लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं। जानकारी देते पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों के निर्देशानुसार थाना बी डिवीजन के मुख्य अधिकारी हरिंदर सिंह ने मुखबिर खास की सूचना पर करवाई करते हुए हर्षदीप सिंह और गुरशरणप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है।
अन्य राज्यों से हथियार खरीदते थे
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों ने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर ऐसे गिरोह बनाए हैं जो अन्य राज्यों से सस्ते दामों पर अवैध हथियार खरीदते हैं और उन्हें ऊंचे दामों पर पंजाब में पहुंचाते हैं। इसका नेतृत्व विदेश से सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार कर रहा है, जो इंटरनेट ऐप्स के जरिए निर्देश करता है।
चार पिस्तौल भी बरामद
उन्होंने बताया कि आरोपी अमृतसर के जहाजगढ़ में पटाका मार्केट में वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े थे। जिस पर हर्षदीप सिंह और गुरशरणप्रीत सिंह को थाना बी पुलिस ने काबू कर लिया। आरोपियों से चार पिस्तौल जब्त की गई है। उनसे पूछताछ में यह भी पता चला कि उन्होंने गुरजीत सिंह उर्फ भूरा, जो एक सिक्योरिटी फर्म का मालिक है, को मारने के इरादे से चंडीगढ़ के सेक्टर 25, धनास झील के पास फॉर्च्यूनर कार पर लगभग 8 राउंड फायरिंग की थी। जिसके संबंध में इनके खिलाफ थाना सेक्टर 11 चंडीगढ़ में मामला दर्ज है।
मोहाली में व्यक्ति से मांगी थी फिरौती
गुरशनप्रीत सिंह ने गोल्डी बराड़ के कहने पर मोहाली के सेक्टर 91 में एक व्यक्ति की रैकी की थी। जिससे गोल्डी बराड़ फिरौती मांग रहा था। फिलहाल आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है और उनके अन्य आरोपियों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।