सिक्किम में गुरुवार को भारतीय सेना का एक ट्रक 300 फीट खाई में जा गिर गया। बताया जा रहा है कि हादसे में 4 जवान शहीद हो गए है। घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर रेस्कयू ऑपरेशन चला रही हैं। खाई में गिरी गाड़ी से जवानों के पार्थिव शरीर को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
शहीद हुए जवानों की हुई पहचान
शहीद हुए जवानों की पहचान हो गई है। जिसमें मध्य प्रदेश के ड्राइवर प्रदीप पटेल, मणिपुर के क्राफ्टमैन डब्लयू.पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के. थंगापंडी शामिल हैं। सभी जवान पंश्चिम बंगाल के बिनागुड़ी की एक यूनिट से थे।
सिल्क रूट से जुलुक जा रहा था
जानकारी के मुताबिक, जब सेना की गाड़ी पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के पाकयोंग जिले में सिल्क रूट से जुलुक जा रहा था। इसी बीच वाहन सड़क से 300 फीट नीचे गिर गया।
हादसे की सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे के कारण का अभी तक पता नहीं चला है।
बीते साल लद्दाख में भी ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ था। अगस्त में भारतीय सेना का एक वाहन हादसे का शिकार हुआ था। ये दुर्घटना लेह के पास क्यारी गांव में हुई थी। यहां सेना का वाहन खाई में गिर गया था. इस हादसे में नौ जवानों ने जान गंवाई थी। इसमें एक जेसीओ (जूनियर कमीशन अफसर) भी थे।