बठिंडा में बच्चों को स्कूल से लेकर आ रहे ऑटो को फॉर्च्यूनर कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण बीच रास्ते स्कूली बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में 12 बच्चे जख्मी हो गए हैं। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बच्चों का अस्पताल में ईलाज जारी
हादसे के बाद लोगों ने जख्मी हालत में बच्चों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका ईलाज चल रहा है। वहीं हादसे में ऑटो ड्राइवर को भी चोटें आई हैं और वह भी अस्पताल में भर्ती है। हादसा इतना भयावह था कि फॉर्च्यूनर गाड़ी का आगे का हिस्सा टूट गया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना का पता चलने के बाद स्कूल मैनेजमैंट और बच्चों के परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस को भी इस हादसे के बारे में बताया गया और वह मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। हादसा किस वजह से हुआ फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।