जलंधजर में बारिश के बीच आज पावर कट लगेगा, इस दौरान सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी। 66 के.वी. लैदर काम्पलैक्स सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. गुप्ता, महाजन, वरियाणा-1, जुनेजा, करतार, दोआबा, रघु, मल्टीकास्ट, वैस्टा, प्रफैक्ट फीडरों की सप्लाईबंद रहेगी। इस दौरान ससे कपूरथला रोड, वरियाणा काम्पलैक्स, लैदर काम्पलैक्स, वरियाणा व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
टोबरी मोहल्ला समेत यह इलाके होंगे प्रभावित
इसी तरह से खालसा रोड व देवी तलाब फीडर की सप्लाई सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी जिससे देवी तलाब रोड, के.एम.वी. कालेज व एरिया, टांडा रोड, कोट बाबा दीप सिंह नगर, टोबरी मोहल्ला, लक्ष्मीपुरा व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
आदमपुर में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद बिजली बंद रहेगी
इसके साथ ही सब स्टेशन आदमपुर 66 के.वी. अलावलपुर से चलने वाले सभी बाहरी फीडर की जरूरी मरम्मत के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद बिजली आदमपुर में बंद रहेगी।