अमेरिका के जॉर्जिया के एक हाई स्कूल में फायरिंग से चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी उम्र 14 साल बताई जा रही है। फायरिंग की खबर मिलते ही स्कूल को बंद कर दिया गया और पुलिस व मेडिकल टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं।
घटना के तुरंत बाद, पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया। बारो काउंटी शेरिफ के ऑफिस ने बयान जारी कर बताया कि फायरिंग करने वाला छात्र 14 वर्षीय है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह उसी स्कूल का छात्र था या नहीं। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को बुलाया गया।
जॉर्जिया के गवर्नर ने की घटना की पुष्टि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल में हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों के अलावा 30 लोग घायल भी हुए हैं। एक व्यक्ति को एयर एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। इस बीच, जॉर्जिया ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (GBI) ने पुष्टि की कि चार लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने सोशल मीडिया पर बताया कि राज्य एजेंसियां घटना का संज्ञान ले रही हैं और मामले की जांच में लगी हुई हैं।