जालंधर में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इसी के तहत पुलिस ने आज किशनपुरा इलाके के अधीन आते धानकियां मोहल्ले में तस्कर के घर पर कार्रवाई की है। जहां पुलिस ने तस्कर के घर पर बुलडोजर चलाकर घर को धवस्त कर दिया है।
बुल्डोजर एक्शन बरकरार
यह कार्रवाई एडीसीपी तेजबीर सिंह की अगुवाई में की गई। इसकी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस ने बुलडोजर चलाकर पूरे घर को गिरा दिया है। पिछले कुछ दिनों से पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के आदेशों पर कई नशा तस्करों के घरों को धवस्त किया जा चुका है।
नशा तस्करों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई
बता दें कि रविवार को देहात पुलिस ने भी 2 नशा तस्करों के घरों को धवस्त किया था। मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी तेजबीर सिंह ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ उनकी कार्रवाई इसी तरह से जारी रहेगी।