पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण रोड़ी का बेटा स्कूल के हॉस्टल से सुबह 4 बजे से संदिग्ध परिस्थियों में लापता हो गया था। इसके बारे में तब पता चला था जब स्कूल में क्लास शरू हुई तो क्लास अटैंड करने नहीं आया। लेकिन पुलिस ने करीब 10 घंटे बाद बच्चे को ढूंढ लिया था।
बता दें कि डिप्टी स्पीकर का बेटा सुखमन पटियाला के नाभा में स्थित पीपीएस स्कूल के हॉस्टल में रहता है और 10 वीं कलास में पढ़ता है। लापता होने केबाद पुलिस और स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने करीब 10 घंटे बाद बच्चे को सुरक्षित ढूंढ लिया।
लापता होने की नहीं पता चली वजह
हालांकि अभी तक इसके पीछे की वजह नहीं पता चल पाई है। पीपीएस स्कूल राज्य के सबसे नामी स्कूलों में से एक है, मगर फिर भी बिना किसी रोक टोक के बच्चा स्कूल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। इससे स्कूल प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा होता है।
स्कूल के पास से ही मिला
मामले की जानकारी मिलते ही पटियाला पुलिस और रोड़ी को मिली तो तुरंत सुखमन की तलाशी शुरू कर दी। करीब 10 घंटे बाद सुखमन को पुलिस ने पीपीएस स्कूल के पास से बरामद कर लिया और परिवार के हवाले किया।
सत्र के आखिरी दिन नहीं हो पाए शामिल
बता दें कि बेटे के लापता होने के कारण आज रोड़ी विधानसभा सत्र के आखिरी दिन नहीं पहुंच पाए। फिलहाल सुखमन स्कूल से क्यों गया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।