ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा आज आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार का चौथा बजट बजट पेश किया। बदलता पंजाब’ थीम 2.36 लाख करोड़ का बजट रखा। ये पिछली बार से करीब 15% ज्यादा है।
महिलाओं को ₹1100 नहीं मिले
बजट में महिलाओं को 1,100 रुपए देने का ऐलान नहीं किया गया। चुनाव से पहले AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसकी गारंटी दी थी। हरपाल चीमा ने कहा है कि राज्य के किसानों की मदद के लिए कृषि क्षेत्र में बिजली सब्सिडी की व्यवस्था की गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में इसके लिए ₹9,992 करोड़ आवंटित किए गए हैं।
पंजाब में पहली बार होगी 'ड्रग जनगणना
बजट में सरकार का फोकस नशे पर रहा। ₹150 करोड़ रुपए से सरकार ड्रग जनगणना कराएगी, इसका मतलब पंजाब में कितने लोग नशा कर रहे हैं, उनकी गिनती की जाएगी। सेहत बीमा कवर योजना के तहत 65 हजार परिवारों को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
पशुओं की सेहत सुविधाओं के पायलट प्रोजेक्ट जिले चुने हैं। इसके लिए 704 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इस दौरान चीमा ने कहा कि वह लोगों को बेहतर स्वास्थ्य बीमा मुहैया करवाने के लिए पंजाब को स्वस्थ पंजाब बनाएंगे। जैसा कि बजट के दौरान घोषणा की गई थी।
गन्ने का खरीद मूल्य 401 रुपए प्रति क्विंटल किया था।
यह पूरे देश में सबसे ज्यादा था।
2023-24 का बकाए का भुगतान कर दिया है। इससे राहत मिली है।
इस को जारी रखने 250 करोड़ का बजट रखा है।