पंजाब सरकार का बजट सेशन शुरू हो गया है। पर किसान आंदोलन को लेकर विपक्षी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेसी विधायकों के हंगामे के कारण गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित अपना पूरा भाषण भी नहीं पढ़ पाए और कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।
सीएम किसानों की सुरक्षा नहीं कर पाए
विधानसभा में विपक्ष में बैठे कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीएम राज्य के किसानों की सुरक्षा नहीं कर पाए। शुभकरण की मौत पर पुलिस ने FIR पर अज्ञात का नाम लिख दिया, हरियाणा के गृहमंत्री पर केस क्यों नहीं किया गया? जिसे लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ।
5 मार्च को बजट पेश करेगी पंजाब सरकार
पंजाब विधान सभा के बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार को राज्यपाल के भाषण से हुई। दोपहर में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद 2 और 3 मार्च को अवकाश रहेगा। फिर 4 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी। यह बहस सिर्फ एक ही दिन की रहेगी। 5 मार्च को सरकार की तरफ से अपना बजट पेश किया जाएगा। उसके अगले दिन बजट पर बहस होगी।