दीवाली से पहले पंजाब सरकार ने 12 IPS अफसरों को तोहफा देते हुए उन्हें प्रमोट किया है। प्रमोट किए गए अफसरों में राजपाल सिंह, राजपाल सिंह, स्वप्न शर्मा, ओपिंद्रजीत सिंह, हरजीत सिंह, जे. इलेनिचियन, पाटिल केतन बालीराम, अलका मीना, ध्रुमन हर्षाद्रे, सतिंद्र सिंह, हरमनबीर सिंह, अश्विनी कपूर व सुखवंत सिंह गिल का नाम शामिल है।
देखें लिस्ट