खबरिस्तान नेटवर्क: पहलगाम हमले से जुड़ी एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें चार लोग दिखाई दें रहे है। वे चारों बदूक के साथ नजर आ रहे है। कहा जा रहा है कि ये चार ही वो आतंकी है जिसने पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया। हालाकि, इस तस्वीर को लेकर सेना ने कोई पुष्टि नहीं की हैं। बस कयास लगाए जा रहे है कि ये चार वहीं आतंकी हैं। वहीं सेना की और से तीन स्केच जारी किये गए थे, इन स्केच के आधार पर सेना उनकी तलाश में जुटी है।
3 स्केच आए थे सामने
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में लगातार आतंकियों को पकड़ने की कोशिश जारी है। आतंकियों की तलाश में दो स्केच बनवाए गए है। जिनमें उनका हुलिया साफ देखा जा सकता है। स्केच में उनके कंधों पर बंदूक भी दिखाई दे रही है। इलाके में लगातार इसके आधार पर उनको ढूंढा जा रहा है। इन आतंकियों के नामों की पहचान भी हो चुकी हैं। इनमें आसिफ फौजी, सुलेमान साह और अबू तलहा शामिल है। इन्हें पकड़ने के लिए सुरक्षाबल का तलाशी अभियान जारी है।
रेकी के बाद हमला
जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने 1 से 7 अप्रैल के बीच इलाके की रेकी की। इस हमले में कुल 6 लोग शामिल थे। जिनमें से तीन लोगों के स्केच सामने आ चुकी है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने स्केच बनवाने में अपना सहीयोग दिया जिस वजह से उनकी पहचान हो पाई है।
27 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकी हमले में अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है। वही इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है। 2019 में पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में यह सबसे बड़ा आतंकवादी हमला है। आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें 2 विदेशी पर्यटकों सहित 27 लोग मारे गए।