खबरिस्तान नेटवर्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद इस समय भारत और पाकिस्तान में काफी तनाव का माहौल है। वहीं इसी के चलते लुफ्थांसा और एयरफ्रांस जैसी कई बड़ी इंटरनेशनल एयरलाइंस अब पाकिस्तानी एयरस्पेस से बचते हुए दूसरे रुट्स का इस्तेमाल कर रही हैं। सोमवार को सामने आई फ्लाइट ट्रैकिंग डाटा में इस बात का खुलासा हुआ है।
पहलगाम हमले के बाद लिया एयरलाइंस कंपनियों ने एक्शन
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान की एयरलाइंस कंपनियों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है और इसकी जवाबी कार्रवाई पर पाकिस्तान ने भी अपना एयरस्पेस भारतीय एयरलाइंस कंपनियों के विमानों के लिए बंद कर दिया है लेकिन दूसरे अंतराष्ट्रीय एयरलाइंस पर कोई भी पाबंदी नहीं लगाई है। वहीं लुफ्थांसा ग्रुप ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से पुष्टि की है कि एशियाई देशों के सफर के लिए ज्यादा समय लगने के चलते इसकी उड़ानें अनिश्चित काल तक पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं करेगी।
पाकिस्तान को ओवर
पाकिस्तान को ओवरफ्लाइट रेवेन्यू का घाटा फ्लाइटराडार के डेटा से पता चलता है। इससे पता चलता है कि नए रुट के कारण से रविवार को लुफ्थांसा की फ्रैंकफर्ट टू दिल्ली फ्लाइट (LH760) को अपना सफर तय करने में एक घंटे का एक्स्ट्रा समय लगा। इससे न सिर्फ सफर में ज्यादा समय लगेगा बल्कि ईंधन भी ज्यादा होगा जिसका सीधा असर एयरलाइंस कंपनियों पर पड़ेगा। इस बदलाव से पाकिस्तान के ओवरफ्लाइट रेवेन्यू को भी नुकसान पहुंचेगा।
पाकिस्तानी एयरस्पेस किए जा रहे बायपास
इसके अलावा फ्लाइट ट्रैकिंग सिस्टम से यह भी पता चला है कि ब्रिटिश एयरवेज स्विस इंटरनेशनल एयर लाइन्स और एमिरेट्स की फ्लाइट्स दिल्ली से होकर अपना रास्ता बदल रहे हैं। ये अरब सागर को पार करने के बाद पाकिस्तानी एयरस्पेस से भी बच रहे हैं। अधिकतर उत्तरी मार्ग को सफर के लिए चुन रहे हैं। ब्रिटिश एयरवेज और एमिरेट्स ने अभी तक इस मामले पर सार्वजनिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं एयरफ्रांस ने बढ़ती क्षेत्रीय अस्थिरता का हवाला देते हुए आधिकारिक तौर पर पाकिस्तानी एयरस्पेस से अनिश्चित काल के लिए अपनी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है।