हिमाचल में बारिश का दौर अभी भी जारी है। वही आज कुल्लू में भारी बारिश को देखते हुए DC ने कुल्लू और बंजार सब डिवीजन के सभी स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी में आज छुट्टी घोषित कर दी है। इसके साथ ही मंडी के पधर में भी सभी स्कूलों में आज शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी कर दी गई है।
सात जिलों में येलो अलर्ट
हिमाचल में बारिश और भूस्खलन के चलते प्रदेश में दो एनएच समेत 387 सड़कें बंद हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सात जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी के कई क्षेत्रों में मंगलवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी बारिश के आसार हैं, लेकिन कोई चेतावनी जारी नहीं हुई है। 22 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।