जालंधर-कपूरथला रोड पर सुबह सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहा तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार बस उल्टी दिशा से आ रही थी और अचानक सामने से छोटे हाथी वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छोटे हाथी (मिनी ट्रक) के परखच्चे उड़ गए। इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे तीनों
हादसे कि खबर मिलते ही गुस्साए परिजनों और लोगों ने कपूरथला-जालंधर रोड जाम कर दिया और प्रशासन से दोषी बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मृतकों की पहचान कपूरथला के रहने वाले सब्जी विक्रेता ईश्वर लाल, मुकेश और ड्राइवर राकेश के रूप में हुई है। तीनों लोग मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं।
सब्जी खरीदने के लिए जा रहे थे मृतक
मिली जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह आज सुबह भी वह जालंधर की बड़ी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए जा रहे थे। लेकिन जब वह मंड के पास पहुंचे तो सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी। जिसमें तीनों की मौत हो गई।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और बस चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
हादसे में 3 लोगों कि मौत
बताया जा रहा है कि पीआरटीसी बस के ड्राइवर को झपकी आ गई और बस डिवाइडर से टकराकर दूसरी सड़क पर चली गई और सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटना में छोटे हाथी वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीनों लोगों की मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और जांच में जुटी हुई है । दोषी के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।