महाकुंभ में खत्म होने में अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं। 38 दिनों में कुल 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है। इसी बीच मध्यप्रदेश के मैहर में आज सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
महाकुंभ से वापस मुंबई जा रहे थे कार सवार
जानकारी के मुताबिक महाकुंभ से स्नान कर लौट रही कार मैहर के ग्राम नरौरा NH 30 में खड़े हाइवा वाहन से टकरा गई । कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है। उनको सिविल अस्पताल मैहर भेजा गया है।