राजस्थान के श्रीगंगानगर के बिजयनगर में एक भीषण सड़क में 6 लोगों की मौत हो गई। सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाईवे पर देर रात एक कार ने दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार और बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई ।
जागरण से लौट रहे थे घर
जानकारी के अनुसार बाइक सवार जागरण से लौट रहे थे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस के अनुसार एक्सीडेंट में मौके ताराचंद (20), मनीष उर्फ रमेश (24), सुनील कुमार (20) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राहुल (20), शुभकरण (19) और बलराम उर्फ भालराम (20) की हॉस्पिटल ले जाने के दौरान मौत हो गई।
शराब के ठेकों पर काम करते थे मृतक
हादसे के बाद कार चालकर मौके से फरार हो गया है । बताया जा रहा है कि सभी युवक शराब के ठेकों पर सेल्समैन के रूप में कार्य करते थे। बुधवार को पास के गांव में जागरण में हिस्सा लेने के लिए गए थे और वापिस लौटते समय यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।