जालंधर में भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई । मृतकों की पहचान 30 साल के पंकज और 31 साल के मोहित के रूप में हुई है । मृतक निजात्म नगर के रहने वाले थे । मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक के पिता का स्पोर्ट्स का कारोबार है।
हादसे में 2 की मौत
यह हादसा टीवी सेंटर के पास हुआ , जहां एक्टिवा सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि घटना में दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हुआ है। फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है, और जांच जारी है।