जालंधर से होशियारपुर की तरफ जाते हुए गांव चूहड़वाली के पास हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा आधे-अधूरे बने पुल के कारण हुआ है। पुल पर किसी तरह की लाईट भी नहीं लगी है। जिस कारण ये हादसा हुआ है।
लोगों ने कहा कि ये पुल एक्सीडेंट का कारण बनता जा रहा है। शायद ही कोई दिन होगा, जिस दिन हादसा नहीं होता है। कई बार कारें और कई मोटरसाइकल इससे टकराए हैं। लेकिन आज युवक टूटे हुए पुल से टकराने के बाद लोहे के पाइप से जा टकराया और सिर पर गहरी चोट आई है। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुल की तरफ भागे
स्थानीय लोगों ने कहा कि उनका घर पुल के बिल्कुल नजदीक है। कई सालों से लोक निर्माण विभाग का काम भी बंद है। दूसरी तरफ पुल को चौड़ा करने का काम भी बंद हो चुका है। आए दिन इस जगह पर हादसे हो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार के बीच विवाद चल रहा है, जो कोर्ट तक पहुंच गया है। जिसका खमियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
मौके पर हुई मौत
लोगों ने कहा कि युवक पुल से टकराया तो नीचे जाकर गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई। किसी तरह से युवक को बाहर निकाला और एंबुलेंस को बुलाया। चूहड़वाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो फोन में युवक के पिता का नंबर मिला। जिसने बताया कि उसके बेटे का नाम मनदीप है और वह काम से वापस घर लौट रहा था। पुलिस ने लाश को सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है।