मनोरंजन जगत से दुखद खबर सामने आई है। वरिष्ठ अभिनेता अच्युत पोतदार का 91 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। अच्युत पोतदार ने करीब 125 फिल्मों में काम किया। हालांकि उन्हें सबसे अधिक लोकप्रियता आमिर खान की फिल्म 3 Idiots से मिली। बता डेक कि इस फिल्म में उन्होंने प्रोफेसर की भूमिका निभाई थी, जो आज भी दर्शकों की यादों में ताज़ा है।
फिल्म 3 Idiots में भी किया काम
उन्होंने हिंदी और मराठी फिल्मों के साथ-साथ टीवी जगत में भी अहम योगदान दिया। उनकी चर्चित फिल्मों में अर्ध सत्य, तेजाब, वास्तव, परिणीता, लगे रहो मुन्ना भाई, दबंग और 3 Idiots शामिल हैं। फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी जगत में भी कई यादगार भूमिकाए निभाईं। मराठी टीवी और हिंदी धारावाहिकों में उनकी मौजूदगी दर्शकों के दिलों को छू गई।
आज होगा अंतिम संस्कार
अच्युत पोतदार के निधन की खबर से सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई। फैन्स और कोस्टार्स ने उन्हें एक विनम्र, समर्पित कलाकार के रूप में याद किया है, जिनके काम ने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी। फिलहाल उनकी मौत का सही कारण अभी तक सामने नहीं आया है। वही उनका अंतिम संस्कार 19 अगस्त को ठाणे में होगा।