खबरिस्तान नेटवर्क: PSEB पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठवीं कक्षा के री-अपीयर एग्जाम की तारीखों की घोषणा कर दी है। बोर्ड के मुताबिक जिन विद्यार्थियों की री-अपीयर आई थी, उनकी परीक्षा जून में लिए जाएंगे। ये निर्णय PSEB Management ने लिया है। उनका कहना है कि विद्यार्थियों को एक मौका दिया जा रहा है परीक्षा को फिर से पास करने का। अगर इसमें कोई फेल होता है तो उससे दोबारा 8वीं कक्षा करनी पड़ेगी।
ऑनलाइन करें फीस का भुगतान
जो विधार्थी 8वीं के एग्जाम दोबारा देने जा रहे हैं, उन्हें बता दें कि वे अपनी फीस अनलाइन जमा करवा सकते है। बोर्ड ने दाखिला फीस 1050 रुपये और सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी के 200 रुपए तय किये है। 5 मई तक इसके फीस भर सकते है, इसके बाद लेट फीस चार्ज की जाएगी । जो 500 से बढ़ कर 1500 रुपए तक बढ़ जाएगी। अगर कोई फीस भरने में चूक गया तो उससे वापिस मौका नहीं दिया जाएगा। सभी विधीयर्थी PSEB के साइट पर जाकर अपने परीक्षा फार्म को भर सकते है। अतिरिक्त जानकारी के लिए https://www.pseb.ac.in/ पर जाएं।
पुनीत वर्मा ने किया टॉप
बता दें कि पंजाब बोर्ड ने 8वीं की परीक्षा 19 फरवरी से 7 मार्च, 2025 के बीच आयोजित कराई थी। इस साल करीब 3 लाख बच्चों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। पिछले साल भी 2.91 लाख बच्चे 8वीं बोर्ड की परीक्षा में उपस्थित हुए थे।
टॉपरों की लिस्ट
1: पुनीत वर्मा (100 प्रतिशत अंक)
2: नवजोत कौर (100 प्रतिशत)
3: नवजोत कौर (99.83 प्रतिशत)