नई दिल्ली से फ्रांस के लिए उड़ान भरते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया। PM मोदी का विमान, जिसे इंडिया 1 कहा जाता है, इस प्लेन ने पाकिस्तान के शेखपुरा, हफीजाबाद, चकवाल, और कोहाट क्षेत्रों से प्रवेश किया और लगभग 46 मिनट तक पाकिस्तानी सीमा के भीतर रहा। इससे इस्लामाबाद में हड़कंप मच गया।
एआरवाई न्यूज ने नागरिक उड्डयन स्रोतों का हवाला देते हुए बताया कि भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के विमान ने नई दिल्ली से पेरिस की यात्रा के दौरान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया।यह घटना रात 11 बजे के आसपास हुई।
बता दें कि पिछले साल अगस्त 2024 में, पोलैंड से दिल्ली की यात्रा के दौरान भी मोदी के विमान ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया था. उस समय विमान ने रात 11 बजे पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश किया और 46 मिनट तक वहां बना रहा।