पूर्व-दक्षिण में ओमान के पास एक तेल टैंकर समुद्र में पलट गया। जिसमें 13 भारतीय और 3 श्रीलंकाई समेत 16 क्रू मेंबर्स सवार थे। जो सभी लापता हो गए हैं। ये घटना सोमवार 15 जुलाई की बताई जा रही है। ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र (Maritime Security Centre) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
ओमानी रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित सल्तनत के समुद्री सुरक्षा केंद्र (MSC) ने कहा कि पलटने के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है। मंगलवार को एक बयान में MSC ने जहाज की पहचान प्रेस्टीज फाल्कन के रूप में की। डुक्म के पोर्ट टाउन के पास रास मद्रकाह से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में तेल से भरा टैंकर पलट गया।
सर्च एवं रेस्क्यू अभियान ऑपरेशन जारी
क्रू मेंबर्स की तलाश में दो दिनों से सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उसने कहा कि इसमें 16 चालक दल के सदस्य सवार थे, जिसमें 13 भारतीय और तीन श्रीलंकाई नागरिक शामिल हैं। बयान में कहा गया जहाज के चालक दल के सदस्य अभी भी लापता हैं।
अब भी समुद्र में उल्टा डूबा हुआ है
रिपोर्ट के मुताबिक, जहाज अब भी समुद्र में उल्टा डूबा हुआ है। इससे तेल लीक हुआ है या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो टैंकर डूबा है, उसकी लोकेशन चार दिन पहले अपडेट की गई थी।
117 मीटर लंबा तेल टैंकर
यह लगभग 117 मीटर लंबा तेल टैंकर है, जिसे 2007 में बनाया गया था। आमतौर पर ऐसे छोटे टैंकरों का इस्तेमाल छोटी यात्राओं के लिए किया जाता है। डुक्म पोर्ट ओमान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित है, जो देश के तेल और गैस माइनिंग प्रोजेक्ट्स का प्रमुख केंद्र है।
यहां मौजूद तेल रिफाइनरी डुक्म के बड़े इंडस्ट्रियल एरिया का हिस्सा है, जो ओमान का सबसे बड़ा और इकलौता इकोनॉमिक प्रोजेक्ट है।