प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन किया गया है। यह कॉरिडोर साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर को जोड़ेगा। इन दोनों स्टेशनों के बीच में इस कॉरिडोर की लंबाई 13 किलोमीटर की है। वहीं दिल्ली के न्यू अशोक नगर से चलने वाली नमो भारत ट्रेन भी आज शाम पांच बजे से शुरु हो जाएगी। पीएम के द्वारा जि परियोजनाओं का आज उद्घाटन हुआ है उनमें जनकपुरी पश्चिम और कृष्णा पार्क के बीच बनी मेट्रो कॉरिडोर भी शामिल है।
55 किलोमीटर का हुआ पूरा रुट
नमो भारत कॉरिडोर के इस नए फेज शुरु होने से अब दिल्ली से मेरठ के बीच वाले क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को एक नया रास्ता मिलेगा। अब तक साहिबाबाद और मेरठ के बीच में पहले से ही 42 किलोमीटर का मार्ग था। 42 किलोमीटर के इस रुट पर कुल 9 स्टेशन थे। इस नए फेज के शुरु हो जाने से अब ये रुट पूरा 55 किलोमीटर का हो गया है और वहीं कुल स्टेशनों की संख्या भी 9 से बढ़कर 11 हो चुकी है।
4600 करोड़ रुपये के साथ बनाया गया फेज
नमो कॉरिडोर के नए फेज को बनाने के लिए कुल 4600 करोड़ रुपये लगे हैं। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि आगे चलकर इस फेज के अंतर्गत न्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक नमो भारत कॉरिडोर भी बनाए रखने की योजना चल रही है।
सिर्फ 45 मिनट में पहुंच जाएंगे दिल्ली से मेरठ
पीएम के द्वारा किए गए उद्घाटन के बाद आज शाम 5 बजे से ही नमो भारत ट्रेन यात्रियों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। ये ट्रेन 15 मिनट के अंतराल पर चलेगी। इस ट्रेन के चलने से दिल्ली से मेरठ तक जाने में लगने वाले समय में भी कमी आएगी। इससे यात्री सिर्फ 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंच जाएंगे।
दिल्ली में बना पहला नमो कॉरिडोर
आरआरटीएस के दिल्ली खंड के उद्घाटन के साथ अब दिल्ली को अपना पहला नमो भारत संपर्क भी मिल गया है। न्यू अशोक नगर और मेरठ दक्षिण में 11 स्टेशन आते हैं और यह 55 किलोमीटर लंबे आरआरटीएस कॉरिडोर भी हैं। आम यात्री आज शाम 5 बजे से इसकी यात्रा कर पाएंगे। वहीं जानकारी की मानें तो 15 मिनट में लोगों के लिए ट्रेन उपलब्ध होगी।