पटियाला में गुरुवार(23 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को निशाने पर लेते उन्हें कागजी मुख्यमंत्री बताया। पीएम मोदी ने कहा कि कागजी सीएम को दिल्ली दरबार में हाजरी लगाने से फुर्सत नहीं है। उन्होंने कहा ये पंजाब में दिखावे के लिए दिल्ली की कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी और सिख हमले की दोषी पार्टी आमने-सामने लड़ने का नाटक कर रही हैं, लेकिन सच यह है कि पार्टियां दो हैं, लेकिन दुकान एक ही है।
पीएम ने कहा कि पंजाब के लोगों को सावधान रहना चाहिए इन लोगों से। INDI गठबंधन को विकास की परवाह नहीं है आजादी के बाद ही अयोध्या में राम मंदिर बन जाना था। लेकिन कांग्रेस ने मंदिर का निर्माण रोका। अब मंदिर बन गया तो कांग्रेस गालियां दे रही है।
किसानों की MSP को लेकर कही ये बात
पीएम ने कहा भाजपा किसान कल्यान को मान्यता देती है। 10 साल में हमने MSP ढाई गुना बढ़ाई है। हर किसान को 30-30 हजार मिल चुके है, हमारी सरकार नेचुरल फार्मिंग को बढ़ावा दे रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि श्री करतारपुर साहिब से दूरबीन से दर्शन करने पड़ते थे लेकिन अब वहां पर लोग जा सकते थे। अगर उस समय में मैं होता तो उससे पहले करतारपुर साहिब लेकर रहता और फिर जवानों को छोड़ता।
पंजाब में सरकार चल रही कर्जे पर, शूटर गैंग का राज
उन्होंने कहा कि यहां राज्य सरकार का आदेश नहीं चलता। यहां रेत खनन माफिया, ड्रग माफिया और शूटर गैंग का राज हैं। पूरी सरकार कर्जे पर चल रही है। सारे मंत्री संत्री मौज कर रहे हैं और जो कागजी सीएम हैं, उन्हें दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने से ही फुर्सत नहीं हे।
फुर्सत मिले तो गुजरात जाकर आना
प्रधानमंत्री ने कहा कि फुर्सत मिले तो गुजरात के लखपत जाकर आना, गुरु नानक देव जी ने वहां विश्राम किया था। वे गुरुद्वारा भूकंप के अंदर ध्वस्त हो गया। मैं मुख्यमंत्री था। मैंने कहा मुझे वैसे ही गुरुद्वारा बनाना है, जो गुरु साहिब के समय था। गुरुद्वारा बनाने के लिए कोई कारीगर नहीं था। आज कच्छ के आखिरी में लखपत में वैसा ही गुरुद्वारा बना दिया, जो पहले ही था।
मेरा तो आपसे खून का नाता है- मोदी
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में क्या हुआ, सभी को पता है। हमारे नेता अफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सिर पर उठा कर लाए। मेरा तो आपसे खून का नाता है। गुरु गोबिंद सिंह जी के पहले पंच प्यारे थे, उनमें से एक उनके दवारिका के पंच प्यारे थे। आज अगर जाम नगर जाएं तो वहां का सबसे बड़ा अस्पताल गुरु गोबिंद सिंह जी के नाम पर है, लेकिन आप तक सत्य पहुंचाया नहीं जाता।
CAA का हो रहा विरोध
उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास ही हमारा लक्ष्य है। हम पाकिस्तान- बांग्लादेश से आए सिख, हिंदूओं को भारत में नागरिकता दे रहे है। सिख साथी पाकिस्तान और बांगलादेश में है उनकी पीड़ा को समझता हूं इसलिए मैं सीएए को लाया हूं। ये CAA का विरोध करते है। उन्होंने कहा कि गुरुओं ने हमें शक्ति दी है की हम लोगों का भला कर सके।
लोगों से की ये अपील
पंजाबी जानता है कि उन्होंने अपना वोट खराब नहीं करना है। वोट उसे दीजिए जो सरकार बनाए। वोट उसे दीजिए जो विकसित पंजाब बनाने का संकल्प लेकर चला हो। इसके लिए जरूरी है फिर एक बार मोदी सरकार।