ख़बरिस्तान नेटवर्क, शिमला : आज देशभर में केंद्र सरकार की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिमला में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र बांटे। कार्यक्रम देशभर के 45 स्थानों पर किया गया और इसमें 51,000 लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। इस मौके पर अनुराग सिंह ठाकुर ने रोजगार मेले के जरिए 10 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए पीएम मोदी की तारीफ भी की।
वहीं महिला बिल से लेकर राष्ट्रीय आपदा के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी और प्रदेश कि कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।
51,000 को बांटे नियुक्ति पत्र
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने सरकारी क्षेत्र में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की पहल कि है और सरकारी क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं खोली हैं। जहां निजी क्षेत्र में काम करने के लिए मुद्रा योजना और स्टार्टअप जैसी योजनाएं सरकार लेकर आई, तो वहीं रोजगार मेले के जरिए युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है और आज 51,000 लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे गए।
बिल पास होने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कही ये बाते
वहीं उधर संसद से महिला आरक्षण बिल पास होने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह बिल लाने का संकल्प किया और उसे पूरा भी किया। उन्होंने कहा कि पिछले 60 वर्षों में कोई भी सरकार इसे पास करने का साहस नहीं कर सकी। इसी के साथ अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि कांग्रेस के लोग इस बिल के विरोध में वोट करते रहे और बिल फाड़ दिया।
अब वे खुल कर इसका विरोध नहीं कर पा रहे हैं और 2024 से इसे लागू करने की बात इसलिए कह रहे हैं कि वह जानते हैं कि अभी सेंसस नहीं हुए हैं और न डीलिमिटेशन हुई है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति सीट आरक्षित करने के खिलाफ न्यायालय जा सकता है। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि वह पक्के और सच्चे मन से बिल्कुल आए हैं। इसके अलावा उन्होंने इस बिल को लेकर कांग्रेस की मंशा पर भी सवाल खड़े कीए।
उधर प्रदेश सरकार के 8 महीने के कार्यकाल और राष्ट्रीय आपदा को लेकर प्रदेश सरकार की मांग पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के कामों का आकलन तो जनता करेगी, लेकिन प्रदेश सरकार की गारंटीयां फेल होती नजर आ रही है ।
वहीं उन्होंने कहा कि लोगों के घर बनाने से लेकर सड़क दुरस्त करने और डंगे लगाने का काम केंद्र की मदद से ही किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि दो बार हज़ारों घर केंद्र की ओर से भेजे गए मगर प्रदेश की कांग्रेस सरकार यह बताएं कि उन्होंने अपने हिस्से से कितने लोगों की मदद की और कितने लोगों के घर बनाएं ।