गुड मॉर्निंग जी।
देवेंद्र फडण्वीस तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बने
देंवेंद्र फडण्वीस ने महाराष्ट्र में तीसरी बार मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली है। जबकि उनके साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली है। पढ़ें पूरी खबर
Google Map ने दिया धोखा, नहर में गिरी कार
यूपी के बरेली में एक बार फिर से गूगल मैप की मदद लेना तीन दोस्तों को भारी पड़ गया और उनकी कार नहर में गिर गई। पर गनीमत रही इस हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं और सभी को मामली चोटें ही आई हैं। पढ़ें पूरी खबर
फीस नहीं भरी तो स्कूल ने बच्ची को निकाला बाहर
माहिलपुर के दिल्ली इंटर नेशनल स्कूल में पढ़ने वाली 4 साल की बच्ची को स्कूल वालों ने इसलिए निकाल दिया क्योंकि उसके पेरेंट्स ने फीस नहीं जमा करवाई थी। पढ़ें पूरी खबर
घर बैठे बन जाएंगे सर्टिफिकेट और वेरिफिकेशन लैटर
पंजाब सरकार ने आम लोगों को वेरिफिकेशन से जुड़ी बड़ी राहत दी है। अब वेरिफिकेशन करवाने के लिए आपको दफ्तरों के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर में पुलिसकर्मी ने चुराए दूध के पैकेट
अमृतसर में एक पुलिसकर्मी ने नशे की हालत में काफी उधम मचाया और लोगों को परेशान किया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पहले दुकान से दूध के पैकेट चुराए और फिर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में हाईवे पर सवारियों से भरी बस का हुआ एक्सीडेंट
पंजाब में ब्यास के पास सवारियों से भरी बस का ईटों से लदे ट्रैक्टर ट्राली के एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर पुलिस थाने में ग्रेनेड धमाका, इसने ली जिम्मेदारी
अमृतसर के मजीठा में देर रात पुलिस स्टेशन के अंदर धमाका हुआ था। धमाका इतना जोरदार था कि पुलिस स्टेशन की खिड़कियां टूट गईं थी। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में बारिश की संभावना
पंजाब में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। इस दौरान पंजाब चंडीगढ़ में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के सक्रिय होने से हो रहा है।पढ़ें पूरी खबर
Mata Vaishno Devi मंदिर के पास बैन हुई ये 2 चीजें
जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी के बेसकैंप पर नॉनवेज और शराब बेचने पर बैन लगाया गया है। यह प्रतिबंध वैष्णो देवी के बेस कैंप कटरा से त्रिकुटा हिल तक 12 किलोमीटर के रूट पर लगाया गया है। पढ़ें पूरी खबर
गिप्पी ग्रेवाल को धमकी देने के मामले में गैंगस्टर बरी
पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल को धमकी देने के गंभीर मामले में आरोपी गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा और सुखप्रीत बुड्ढा को कोर्ट ने बुधवार को बरी कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
06 दिसंबर 2024 को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है। इस तिथि पर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और वृद्धि योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त 11:51-12:32 मिनट तक रहेगा। राहुकाल सुबह 10:54 से 12 :11 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष
आज का दिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, उन्हें किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आपको अपने घर की सुख सुविधाओं की कुछ वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। आपको कोई जिम्मेदारी मिल सकती है।
वृषभ
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आप किसी काम को लेकर पूरी मेहनत दिखाएंगे और आपका वह काम पूरा भी आसानी से होगा। आपको अपनी गलतियों से सबक लेने की आवश्यकता है। आपकी सेहत कमजोर रहने से आप परेशान रहेंगे। किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपकी कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को गति मिलेगी। विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप मिल सकती है। आप किसी खेलकूद की प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। आपने किसी से कोई वादा किया है, तो आप उसे समय रहते पूरा करें। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं।
कर्क
आज का दिन आपके लिए पारिवारिक समस्याओं पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आज आपकी मनमौजी स्वभाव के कारण परिवार के सदस्य भी आपसे परेशान रहेंगे। माताजी आपको कोई काम सौंप सकती है, जिसे आप समय रहते पूरा करेंगे। आपको वरिष्ठ सदस्य कोई सलाह दे, तो आप उस पर पूरा ध्यान दें। आपका कोई सहयोगी आपको परेशान करने की कोशिश करेगा।
सिंह
आज का दिन आपके लिए लेनदेन से संबंधित मामलों में सावधान रहने के लिए रहेगा। आपको अपने धन को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट आप सोच समझ कर करें। आपका आत्मविश्वास भी मजबूत रहेगा, क्योंकि आपको बिजनेस को लेकर कोई महत्वपूर्ण कदम उठाना पड़ सकता है।
कन्या
आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों भरा रहने वाला है। बिजनेस में आपका कोई डील फाइनल होते-होते अटक सकती है। किसी काम को लेकर आपको मेहनत अधिक करनी होगी, तभी वह पूरा होगा। आपके मन मुताबिक काम न मिलने से आपकी समस्याएं बढ़ेंगी।
तुला
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। यदि आपको उसे पूरा करने की आवश्यकता है। आपका कोई मित्र आपके लिए धन संबंधी प्लान लेकर आ सकता है, जिस पर आप अमल बहुत ही सोच समझकर करें।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपको कामों को पूरा करने के लिए मेहनत अधिक रहेगी। किसी से कोई बात सोच समझ कर बोले। आपको किसी पारिवारिक मामले को लेकर टेंशन बनी रहेगी। किसी सदस्य के स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को आप नजरअंदाज ना करें, नहीं तो बाद में वह बढ़ सकती हैं।
धनु
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको किसी काम को लेकर कार्य क्षेत्र में दूसरों पर डिपेंड नहीं रहना है। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याएं खड़ी हो सकते हैं। आपको अपने किसी काम को दूसरे के भरोसा नहीं छोड़ना है, नहीं तो उसे पूरा करने में समस्या आएगी।
मकर
आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह में आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। राजनीति में कार्यरत लोग किसी बड़े नेता से मिल सकते हैं। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। यदि आपने किसी मकान, दुकान आदि को लेने का सोचा है, तो उसके लिए आपको लोन आदि लेना पड़ सकता है।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने के लिए रहेगा। आप कामों में व्यस्त रहने के कारण अपने शारीरिक समस्याओं का ध्यान कम देंगे, जो लोग रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अपनी पारिवारिक समस्याओं को किसी दूसरे के सामने उजागर नहीं करना है।
मीन
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति को लेकर भी आपका थोड़ी टेशन रहेगी। आपका कोई सहयोगी आपके कामों में भी विघ्न डालने की कोशिश करेगा। आपको अपनी कामों को लेकर योजना बनाकर चलने के आवश्यकता है। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।