पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल को धमकी देने के गंभीर मामले में आरोपी गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा और सुखप्रीत बुड्ढा को कोर्ट ने बुधवार को बरी कर दिया। मोहाली के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इस मामले में पुलिस की तरफ से पेश किए गए सबूतों को नाकाफी माना है और फैसला दिया कि पुलिस इस मामले में ऑडियो मैसेज और चैट रिकॉर्ड जैसे ठोस सबूत पेश करने में असफल रही है।
गैंगस्टर लकी पटियाला की पत्नी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी
वहीं इस मामले में बंबीहा गैंग के सरगना लक्की पटियाला की पत्नी रेनू को लगातार गैरहाजिर रहने के कारण कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। रेनू पर दिलप्रीत बाबा और सुखप्रीत बुड्ढा के साथ फिरौती की प्लानिंग में शामिल होने का आरोप है। रेनू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
साल 2018 में दर्ज किया गया था मामला
गिप्पी ग्रेवाल ने साल 2018 में जून के महीने में मोहाली पुलिस को शिकायत दी थी कि उन्हें गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा की तरफ से फिरौती की धमकी दी गई है। जिसमें उसने कहा था कि अगर वह फिरौती के पैसे नहीं देता तो उसका हाल भी परमीश वर्मा के तरह ही होगा। इसी शिकायत पर मोहाली पुलिस ने गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा और उसके साथी सुखप्रीत बुड्ढा के खिलाफ मामला दर्ज किया था।