पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने माना है कि उनके कनाडा वाले घर पर फायरिंग हुई है। मोहाली में पुलिस और लुटेरों के बीच एनकाउंटर हुआ। वहीं तरतारन में भी पंजाब पुलिस ने कार लूट कर भाग रहे लुटेरों का एनकाउंटर किया। सुल्तानपुर लोधी गुरुद्वारा विवाद में SIT टीम का गठन किया गया है। रेलवे ने 196 ट्रेनों को कैंसिल किया है। जालंधर में रेलवे ट्रैक पर धरना देने वाले किसानों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है।
आज के इवेंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुपति के बालाजी मंदिर जाएंगे। यहां पूजा-अर्चना करेंगे। यात्रा के मद्देनजर तिरुपति देवस्थानम में आज वीआईपी दर्शन रद्द कर दिए गए हैं।
राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मानहानि केस में यूपी की सुल्तानपुर एमपी-एमएलए कोर्ट का फैसला आएगा। ये मामला अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान से जुड़ा है।
रविवार की खबरें
PM मोदी सुरक्षा चूक मामले में SP, DSP समेत 7 पुलिस अफसर सस्पेंड
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब पुलिस 7 पुलिस अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके ऑर्डर आ चुके हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
जालंधर में ट्रेन रोकने वाले किसानों पर FIR
जालंधर में किसानों ने गन्ने के रेट बढ़ाने को लेकर जम्मू, दिल्ली नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम किया था। जिस कारण 182 ट्रेनें प्रभावित हुई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
मोहाली में पुलिस और लुटेरों के बीच एनकाउंटर
मोहाली में CIA पुलिस स्टाफ और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ। लुटेरों ने पीछा करते हुए पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
लुधियाना में बीजेपी अकेले लड़ेगी निगम चुनाव
लुधियाना में पंजाब के जनरल सेक्रेटरी और जोनल इंचार्ज परमिंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि 95 वार्डों पर बीजेपी निगम चुनाव अकेली लड़ेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
तरनतारन में भी पुलिस और लुटेरों के बीच Encounter
तरनतारन में लुटेरे और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ है। इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
किसानों का 3 दिन तक चंडीगढ़ में धरना, सभी बॉर्डर किए सील
पंजाब और हरियाणा के किसान चंडीगढ़ में आज धरना देने जा रहे हैं। सुबह चंडीगढ़ के सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
अमृतसर में 5 किलो हेरोईन समेत हथियार बरामद BSF की बड़ी कार्रवाई
26/11 की बरसी पर अमृतसर में BSF ने गांव चक्क अल्ला बख्श में खेतों से 5 किलो हेरोईन, एक पिस्तौल, 2 मैगजीन और 20 रौंद बरामद किए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
होशियारपुर में स्कूटी स्लिप होने से 2 बच्चियों समेत नहर में गिरी महिला
होशियारपुर के मुकेरियां में एक्टिव स्लिप होने से 2 बच्चियों की नहर में डूबने से मौत हो गई ,जबकि मां को लोगों ने बचा लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
लुधियाना के कारोबारी की मनीला में गोलियां मारकर हत्या
लुधियाना के खन्ना में नंद सिंह एवेन्यू निवासी गुरदेव सिंह की मनीला में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। वह 2 साल पहले ही मनीला में गए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
आज का पंचांग
सोमवार, 27 नवंबर 2023 को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। इस तिथि पर कृत्तिका नक्षत्र और शिव योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो सोमवार को अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 47 मिनट से 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। राहुकाल सुबह 08:14 -09:32 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा वृषभ राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के लिए कुछ नए कपड़े, गहने आदि लेकर आ सकते हैं। आप किसी काम के पूरा न होने से थोड़ा परेशान रहेंगे और धन-धान्य में वृद्धि होगी, इसलिए आपको लेनदेन से संबंधित यदि कोई समस्या थी, तो वह सुलझ सकती है।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। वाणिज्यिक मामलो में आपकी खूब चर्चा रहेगी। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। रचनात्मक कार्य में आपकी पूरी रुचि रहेगी और आप अपनी सोच से कुछ ऐसे काम करेंगे, जिससे परिवार के सदस्यों को भी खुशी होगी, लेकिन किसी अजनबी पर भरोसा करना आपको नुकसान दे सकता है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपको उधार लेने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आप कुछ ठगी और सफेदपोश लोगों से सावधान रहे, नहीं तो वह आपको परेशान कर सकते हैं। पारिवारिक रिश्तों में चल रही समस्याओं को आपको धैर्य रखकर सुलझाना होगा। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगा सकते हैं।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। वाणिज्यिक मामलों में आपके संपर्क बेहतर रहेंगे। वरिष्ठजनों से आपकी खूब पटेगी क्योंकि आप कुछ उनके साथ बैठकर कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे। आप कार्यक्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों में बिल्कुल ढील ना दें, नहीं तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। प्रशासन के कार्यों में तेजी आएगी।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी और पैतृक मामलों में आपको सावधान रहना होगा। यदि आपका कोई प्रॉपर्टी संबंधित मामला कानून में चल रहा है, तो उसमें भी आपको जीत मिलेगी। अधिकारियों के साथ आपका समर्थन बढ़ेगा।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आध्यात्मिक कार्यो में आपकी पूरी रुचि रहेगी और धार्मिक गतिविधियों में आप आगे बढ़ेंगे। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि आपको किसी बात के लिए शर्मिंदगी महसूस हो।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए अकस्मात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आप अपने खान-पान में सात्विकता बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्याएं आपको लंबे समय से घेरे हुई थी, तो उनसे आपको छुटकारा मिलेगा। आपको व्यवसाय पर पूरा जोर बनाए रखना होगा। आप अपने जोखिम भरे कामों में बिल्कुल हाथ ना डालें।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपनी मेहनत में कोई कसर ना छोड़ें, उसी से आप कार्यक्षेत्र में एक अलग जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। आपको कारोबार में अपने निरंतर प्रयासों से आगे बढ़ना होगा। आप अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। आर्थिक मामलों में आप पर पूरा विश्वास बना रहेगा और संस्कारों व परंपराओं की सीख पर आप आगे बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अधिकारियों से आपको शाबाशी भी मिल सकती है। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए सुख-समृद्धि बढ़ाने वाला है। व्यक्तिगत मामले आपके पक्ष में रहेंगे और व्यक्तिगत विषयों पर आपका पूरा फोकस रहेगा। आप अपने घर के कामों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, जिसके कारण परिवार के सदस्यों से भी आपसी कलह पनप सकती है। आपको अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं की खरीदारी की वस्तुओं पर आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे।
मीन (Pisces)
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए थोड़ा कमजोर रहने वाला है। आप अपनी योजनाओं को लेकर परेशान चल रहे थे, तभी वह पूरी हो सकती हैं। धार्मिक कार्यों में आपकी पूरी रुचि रहेगी और सामाजिक कार्यक्रमों में यदि आप सम्मिलित हो, तो उसमें अपने कामों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो समस्या हो सकती है।