26/11 की बरसी पर अमृतसर में BSF ने गांव चक्क अल्ला बख्श में खेतों से 5 किलो हेरोईन, एक पिस्तौल, 2 मैगजीन और 20 रौंद बरामद किए हैं। BSF ने यह कार्रवाई सूचना मिलने के बाद की है। पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए हथियारों और हेरोईन की भारत में तस्करी करने की कोशिश हो रही थी। जिसे जवानों ने नाकाम कर दिया।
बीती रात सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन
बीती रात BSF जवानों को धुंध की चादर के बीच ड्रोन मूवमेंट का आभास हुआ। पीछा करते जवानों किसी चीज के गिरने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान BSF को खेतों में एक पीले रंग का पैकेट मिला।
इटली मेड पिस्टल बरामद
BSF अधिकारियों को पैकेट में से एक इटली मेड विदेशी पिस्टल थी। जिसके साथ 20 जिंदा राउंड भी जब्त किए गए। इतना ही नहीं, हैरोइन के 5 पैकेट जब्त किए गए। जिसका कुल वजन 5.240 किलो की थी। पैकेट के साथ एक अंगूठी भी रखी गई थी।
2 हफ्ते के अंदर 12 ड्रोन जब्त कर चुकी BSF
आपको बता दें कि सरहद पर धुंध के बढ़ने के साथ पाक तस्करों ने बॉर्डर पर अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। 13 नवंबर से अभी तक BSF तकरीबन 12 के करीब ड्रोन और भारी गिनती में हेरोइन बरामद की है। वहीं सरहद पर धुंध के चलते चौकसी बढ़ा दी गई है, ताकि ड्रोन मूवमेंट्स पर नजर रखी जा सके।