पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल ने मान लिया है कि उनके कनाडा वाले घर पर फायरिंग हुई है। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में गिप्पी ग्रेवाल ने कहा कि हां मेरे घर पर फायरिंग हुई है, यह करीब रात 12 से 1 बीच के दौरान हुई। हमें नहीं पता यह फायरिंग क्यों की गई। मेरी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। मैंने तो कभी लॉरेंस बिश्नोई के साथ बातचीत भी नहीं की है।
कोई धमकी नहीं मिली
गिप्पी ग्रेवाल ने कहा कि मुझे लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से न पहले कोई धमकी मिली और न ही अब कोई धमकी मिली है। मेरी सलमान खान के साथ कोई दोस्ती नही है। मेरी सलमान खान से मुलाकात सिर्फ फिल्म प्रमोशन को लेकर हुई थी।
गोलबारी के टाइम घर पर नहीं था
गिप्पी ग्रेवाल ने कहा कि जब मेरे घर पर फायरिंग हुई तो उस दौरान मैं घर पर मौजूद नहीं था।मेरे घर पर ही नहीं बल्कि गाड़ी और गैराज पर भी फायरिंग की गई है। इस समय मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा कि यह क्यों हुआ। हमने इस मामले में पुलिस को जानकारी दे दी है।
सलमान खान को सिर्फ दो बार ही मिला
गिप्पी ग्रेवाल ने कहा कि मैं सलमान खान को वैसे ही जानता हूं जैसे आम स्टार्स को जानते हैं। मेरी सलमान के साथ कोई दोस्ती नहीं है। फिल्म मौजां ही मौजां की प्रमोशन के दौरान मेरी सलमान खान के साथ दूसरी मुलाकात हुई थी। इससे पहले मैं उनसे सिर्फ बिग बॉस में मिला था।
लॉरेंस बिश्नोई ने पोस्ट कर लिखा - मौत को वीजा लेना नहीं पड़ता
लॉरेंस ने पोस्ट करते हुए लिखा कि आज वैंकुवर में गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ही फायरिंग करवाई है। सलमान खान को भाई-भाई करता फिरता है। अपने उस भाई को बोल के तुझे आकर बचाए। जो तुझे वहम है कि दाऊद तुझे आकर बचाएगा, लेकिन तुझे कोई नहीं बचा पाएगा हमसे।
सिद्धू के मरने पर तूने ओवरएक्टिंग की
पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई ने आगे लिखा कि सिद्धू मूसेवाला मरने पर तूने बहुत ओवरएक्टिंग की थी। तुझे पता था वह कितने क्रिमिनल लोगों के साथ जुड़ा हुआ था। तब तक मिड्डूखेड़ा जिंदा था, तू आगे-पीछे लगा फिरता था। लेकिन सिद्धू का ज्यादा दुख हो गया तुझे।
तू भी रडार पर आ गया है
पोस्ट में उसने आगे लिखा कि अब तू भी रडार पर आगे आ हया है। अब तुझे पता चलेगा कि धक्का लगना किसे कहते हैं। ये ट्रेलर तूने देखा है और अभी फिल्म रिलीज होनी बाकी है, तैयार रह। किसी भी देश में रह लेना, मौत को वीजा लेना नहीं पड़ता। जहां जाने होती है, वहां आ जाती है।