लुधियाना में पंजाब के जनरल सेक्रेटरी और जोनल इंचार्ज परमिंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि 95 वार्डों पर बीजेपी निगम चुनाव अकेली लड़ेगी। किसी पार्टी से गठजोड़ नहीं होगा। 29 नवंबर से जिला बीजेपी दफ्तर से कोई भी बीजेपी वर्कर चुनाव के लिए दावेदारी फॉर्म भर सकता है और सात दिसंबर तक जमा करवा सकता है।
इन फॉर्म पर सीनियर लीडरशिप चयन करेगी, जिसके बाद जो योग्य उम्मीदवार होगा, उसे टिकट दी जाएगी। जनरल कैटेगरी के लिए फॉर्म की फीस पांच हजार रखी गई है। वहीं आरक्षितों में SC और OBC तीन हजार रुपए में फॉर्म ले सकते हैं।
नेताओं को धमकियां देकर आप पार्टी में शामिल कर रही
परमिंद्र सिंह ने कहा कि यदि राज्य में चुनाव हो जाते है, तो उनका एक भी उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा पाएगा। राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को आम आदमी पार्टी में शामिल करने की कोशिश में लगे है। पार्टियों के नेता को धमकियां तक मिल रही हैं। कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। इस दौरान जिला बीजेपी प्रधान रजनीश धीमान भी शामिल रहे।