जालंधर में किसानों ने गन्ने के रेट बढ़ाने को लेकर जम्मू, दिल्ली नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम किया था। जिस कारण 182 ट्रेनें प्रभावित हुई थी। इसी के बाद जालंधर में किसानों पर रेलवे विभाग की शिकायत पर आरपीएफ थाने में दो नामजद और 348 किसानों पर केज दर्ज किया है।
इसकी पुष्टि RPF थाना जालंधर के इंचार्ज अशोक कुमार ने की है। किसानों पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 147 और 174 A जोड़ी गई है। फिलहाल अभी तक किसी भी किसान की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
चार दिन तक नेशनल हाईवे जाम और 24 घंटे रेलवे ट्रैक रहा जाम
गन्ने के रेट में बढ़ोतरी को लेकर किसानों ने चार दिन तक नेशनल हाईवे जाम कर दिया था। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत परेशानियों का सामना करना पड़ा था और हाईवे जाम के कारन प्रशासन ने रूट भी डायवर्ट किये थे
सीएम भगवंत मान के साथ मीटिंग के बाद किसानों के और से शुक्रवार शाम को हाईवे खोल दिया गया था। जिसके आम जनता को काफी राहत मिली थी। वही 24 घंटे से रेलवे ट्रैक बंद के कारन 182 ट्रेने प्रभावित हुई थी और कई ट्रेने कैंसल भी करनी पड़ी थी