पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब पुलिस 7 पुलिस अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें SP गुरबिंदर सिंह, DSP परसोन सिंह, DSP जगदीश कुमार, इंस्पेक्टर तेजिंदर सिंह, इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह, इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह और ASI राकेश कुमार के नाम शामिल हैं।
SP गुरबिंदर सिंह को कल ही सस्पेंड कर दिया गया था
आपको बता दें कि बठिंडा SSP ऑफिस ने कल ही SP गुरबिंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया था। इसका लैटर भी सामने आया था। जिसमें बताया गया था कि पीएम मोदी की सुरक्षा चूक में डीजीपी की रिपोर्ट के बाद उन्हें सस्पेंड किया जाता है।
जनवरी 2022 को रोका गया था पीएम का काफिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला पंजाब के फिरोजपुर में 5 जनवरी 2022 को हुसैनीवाला में एक फ्लाईओवर पर फंस गया था। प्रधानमंत्री फिरोजपुर में रैली के लिए जा रहे थे, जहां चुनाव के मद्देनजर उन्हें 42000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की लागत के कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखनी थी।
लेकिन उनकी रैली को स्थगित करना पड़ा था। प्रधानमंत्री का काफिला राष्ट्रीय शहीद स्मारक से 30 किलोमीटर दूर हुसैनीवाला से गुजर रहा था, जहां फ्लाईओवर पर कुछ प्रदर्शनकारी विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे और फ्लाईओवर को जाम कर दिया था।
20 मिनट तक फंसा रहा था पीएम का काफिला
इसे पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक माना गया था। 20 मिनट के करीब प्रधानमंत्री का काफिला फंसा रहा था। तब की चन्नी सरकार ने दावा किया था कि आखिरी पर पीएम का रूट बदल दिया गया था, वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर ही गंभीर आरोप लगाए थे।
पीएम मोदी ने कहा था- सीएम को धन्यवाद कहना, मैं जिंदा लौट आया हूं
बठिंडा के भिसियाना एयरपोर्ट पहुंचकर PM मोदी ने कहा था- अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना, मैं जिंदा लौट आया हूं। जिसके बाद यह मामला काफी बढ़ गया। यह फ्लाईओवर भारत-पाकिस्तान के हुसैनीवाला बॉर्डर से कुछ ही दूरी पर था।