यूपी के बरेली में एक बार फिर से गूगल मैप की मदद लेना तीन दोस्तों को भारी पड़ गया और उनकी कार नहर में गिर गई। पर गनीमत रही इस हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं और सभी को मामली चोटें ही आई हैं। इस घटना ने एक बार फिर से गूगल मैप के इस्तेमाल पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
कानपुर से पीलीभीत जा रहे थे तीनों
हादसे के बाद युवकों ने बताया कि वह कानपुर से पीलीभीत की तरफ जा रहे थे। सही रास्ता लेने के लिए गूगल मैप की मदद ली और उसे देख-देख आगे चलते गए। पर पीलीभीत बायपास पर एक नहर के किनारे छोटे से रास्ते पर उनकी गाड़ी नहर में गिर गई। जिस कारण यह हादसा हुआ। हादसे में कार सवार किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है और सभी की हालत ठीक है।
नहर के अंदर नहीं था पानी
गनीमत रही की जिस नहर में गाड़ी गिरी उसमें पानी नहीं था और वह पूरी तरह से सुखी हुई थी। अगर नदी मेें पानी होता तो शायद तीनों युवकों की जान भी जा सकती थी। नहर में पानी न होने की वजह से युवक कार से निकलने में कामयाब हुए और तीनों की जान बच गई।
गांव वालों ने तीनों को बाहर निकाला
गांव वालों को जब इस घटना के बारे में पता चला तो तुरंत उन्होंने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला और तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस पूरी घटना के बारे में बताया।
गूगल मैप की वजह से जा चुकी है 3 लोगों की जान
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही बरेली में गूगल मैप से रास्ता देखकर गाड़ी चला रहे तीन लोगों की जान चली गई थी। गूगल मैप को देखते हुए वह गलती आधे बने पुल पर चढ़ गए थे, जहां से उनकी गाड़ी रामगंगा नदी में गिर गई थी और तीनों की मौत हो गई थी। तीनों शादी से वापिस लौट रहे थे।