होशियारपुर से एक ऐसी वीडियो सामने आई है जिसने पेरेंट्स के मन में स्कूलों के खिलाफ गुस्सा भर दिया है। दरअसल माहिलपुर के दिल्ली इंटर नेशनल स्कूल में पढ़ने वाली 4 साल की बच्ची को स्कूल वालों ने इसलिए निकाल दिया क्योंकि उसके पेरेंट्स ने फीस नहीं जमा करवाई थी। घटना सामने आने के बाद अब लोग स्कूल मैनेजमैंट के खिलाफ अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
पेरेंट्स ने SDM को दी शिकायत
पीड़ित बच्ची की मां पूजा रानी ने बताया कि उनकी बच्ची नर्सरी क्लास में पढ़ती है। एडमिशन के समय दूसरे सभी खर्चों का भुगतान किया गया था। नवंबर के महीने में उन्हें स्कूल से मैसेज आया जिसमें 41 हजार रुपए जमा कराने के लिए कहा गया था। मैनें इसका विरोध किया और 27,100 रुपए डाल दिए।
उन्होंने आगे बताया कि जब वह बीते दिन 27 नवंबर को अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने गई तो उसकी टीचर ने स्कूल से उसे बाहर निकाल दिया। बेटी की रोने की आवाज सुनकर मैं दोबारा आ गई और देखा कि एक टीचर उसका बैग लेकर गेट के पास खड़ी हुई है। अगले दिन जब वह स्कूल पहुंची तो स्कूल मैनेजमैंट ने उसके खिलाफ बुरा बर्ताव किया। इसी के लेकर SDM को शिकायत दी है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना के बारे में पुलिस अधिकारी बलवीर सिंह ने बताया उन्हें अभी तक उन्हें इसकी शिकायत नहीं मिली है। पर दोनों पक्षों को बुलाकर इस मामले पर जो भी बनती कार्रवाई होगी वह की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।