लुधियाना के मुल्लापुंर दाखा से एक बेहद दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने पिता को बेहद दर्दनाक मौत दी है। अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसने पिता की बेरहमी से हत्या कर डाली है। इतना ही नहीं इसके बाद शव का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार भी कर दिया।
भतीजे ने दर्ज किया केस
मामले की जानकारी पुलिस को मृतक के भतीजे किरणवीर सिंह ने दी। उसके बयानों पर पुलिस ने बेटे और उसकी पत्नी के खिलाफ धारा 105, 238, 3(5) बीएनएस के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है। थाना दाखा के मुख्य इंस्पेकर ने कहा कि भतीजे ने अपने बयानों में आरोप लगाया है कि वो कनाडा में पीआर है। उसके जन्म के डेढ़ साल बाद ही पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद उसके ताया जी ने ही हमारे परिवार की देखभाल की। 3 साल पहले उसकी मां की मौत हो गई।
पिता को मारते थे बहु-बेटा
मां की मौत के बाद उसके ताया ने ही उसे संभाला और 2 साल पहले कनाडा भेज दिया था। इसके बाद उसके ताया ने बताया कि उनका बेटा और बहु उनको खाना-पीना नहीं देते और उनके साथ मारपीट करते थे जिसके कारण वो काफी दुखी थे। ताया ने फोन पर बताया था कि उनका बेटा और बहु उन्हें कभी भी मारपीट कर देते हैं। हालांकि मैंने उनको कहा था कि मैं भारत आकर उन्हें समझाऊंगा। ताया जी की मौत से 2-3 दिन पहले उनको फोन भी आया था कि उन्हें मुझे पीटा है तुम जल्दी आ जाओ नहीं तो ये मुझे मार देंगे इसलिए मैंने उन्हें कहा कि चिंता मत करो मैं एक हफ्ते के अंदर आ जाऊंगा।
सिर के पीछे थे चोट के निशान
भतीजे ने बताया कि मुझे मेरे चाचा का फोन आया कि मेरे ताया जी की मौत हो गई है तो मैंने उन्हें कहा कि मैं भारत आ रहा हूं आप उनका अंतिम संस्कार मत करना और मेरा इंतजार करना लेकिन जब वो घर पहुंचा तो अंतिम संस्कार हो गया था। जांच के दौरान पता चला कि सिर के पिछली ओर चोट के निशान भी थे और खून निकल रहा था। वहीं जब भतीजे ने वीडियो देखी तो पता चला कि बहु ने उन्हें पीटते हुए इतनी जोर से धक्का दिया कि वो नीचे गिर गया और सिर पर चोट लग गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
कनाडा भाग गई पत्नी
इसके बाद ताया शव को ठिकाने लगाने की जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया है। इसके बाद बेटे ने अपनी पत्नी को कनाडा भेज दिया है। थाने के मुख्य इंस्पेक्टर ने कहा कि हत्या करने वाले बेटे को पकड़ने की कोशिश जारी है वहीं उसकी पत्नी पहले ही कनाडा भाग गई है।