अमृतसर में एक पुलिसकर्मी ने नशे की हालत में काफी उधम मचाया और लोगों को परेशान किया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पहले दुकान से दूध के पैकेट चुराए और फिर उसके बाद सड़क पर खड़ी एक गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। पुलिसकर्मी की यह हरकतें आस-पास के लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। जो काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
दूध का पैकेट चुराते समय लड़-खड़ाकर गिरा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी दूध के पैकेट लेकर भाग रहा होता है और वह गिर जाता है। इस पर दूध बेचने वाला उससे पूछता है कि उसने दूध के पैकेट क्यों उठाए, अगर वह मांग लेता तो मैं दे देता। पर तुमने दूध के पैकेट क्यों उठाए। इसके बाद वह नशे में धुत पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारता है।
दूध विक्रेता से की लड़ाई
इसके बाद उसने दूध विक्रेता से हाथापाई की। हाथपाई के लिए उसने पगड़ी उतारकर पास में खड़ी एक्टिवा पर रख दी। इसके बाद हाथापाई करने लगा। हाथापाई करने के बाद उसे कुछ समझ नहीं रहा था और वह अपनी पगड़ी छोड़कर वहीं चला गया।
जाते-जाते गाड़ी का तोड़ा शीशा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कर्मचारी नशे में इस कदर धुत था कि उसे कुछ भी पता नहीं लग रहा था। जाते-जाते उसने गली में पड़े पत्थर को उठाया और वहां पर खड़ी गाड़ी पर फेंक दिया। जिससे उसका शीशा टूट गया। वीडियो सामने आने के बाद अब लोग पुलिसकर्मी की जमकर आलोचना कर रहे हैं।