अमृतसर के मजीठा में देर रात पुलिस स्टेशन के अंदर धमाका हुआ था। धमाका इतना जोरदार था कि पुलिस स्टेशन की खिड़कियां टूट गईं थी । इस धमाके में एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, ब्बर खालसा इंटरनेशनल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस घटना की जिम्मेदारी ली है। हैप्पी पासिया, गोपी नवांशहरिया जीवन पोजी ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। हालांकि खबरिस्तान नेटवर्क इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है।
पोस्ट में लिखा - पंजाब में गुंडा राज चला रहे हैं
आतंकियों की ओर से जारी पोस्ट में लिखा है, वाहे गुरु का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह। जो मजीठा थाने में पुलिस कर्मचारियों के ऊपर ग्रेनेड अटैक हुआ है, उसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासिया, गोपी नवांशहरिया, जीवन फौजी लेते हैं। ये जो बीते दिनों कार्रवाइयां हुई हैं, उन्हीं की कड़ी में इस घटना को अंजाम दिया गया है। यह कार्रवाई इस तरह से ही जारी रहेंगी। इससे भी बड़ी कार्रवाई कर पंजाब पुलिस और मौजूदा सरकार को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा, जो सिखों के दुश्मन बन के पंजाब में गुंडा राज चला रहे हैं। अगले एक्शन के लिए तैयार रहें। जंग जारी है।
पुलिस बोली - टायर फटने की वजह से हुआ धमाका
बता दे कि कल देर रात यह धमाका पुलिस स्टेशन गेट के पास एक खुले एरिया में हुआ था। धमाके के बाद पुलिस स्टेशन के गेट बंद कर दिए गए। इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा था यह विस्फोट थाने के बाहर टायर फटने की वजह से हुआ। लेकिन इस वायरल पोस्ट के जरिए यह खुलासा हुआ है कि पुलिस स्टेशन में ग्रेनेड हमला हुआ है। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह विस्फोट टायर फटने की वजह से हुआ है।
6 दिनों में चौकी-थाने में दूसरा धमाका
बता दें कि अमृतसर जिले में 6 दिनों के अंदर पुलिस चौकी और थाने में धमाके की ये दूसरी घटना है। 29 नवंबर की रात अमृतसर शहर की गुरबख्श नगर चौकी में धमाका हुआ था। इस चौकी को कुछ दिन पहले बंद किया जा चुका है। इसके अलावा अमृतसर में 23-24 नवंबर की रात को अजनाला थाने के बाहर IED भी प्लांट किया गया था।