पंजाब में अब अच्छे खिलाड़ियों को तैयार करने का काम शुरु हो गया है। सरकार ने 260 खेल नर्सरियां बनाना शुरु कर दी हैं। वहीं नए साल की शुरुआत में यह नर्सरियां लोगों को समर्पित हो जाएंगी। इसके बाद युवा अपने घर के पास ही खेलों के अच्छे अवसर प्राप्त कर पाएंगे। इन नर्सरियों में खिलाड़ियों को कोचिंग, खेल उपकरण और रिफ्रेशमेंट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
ग्रामीण क्षेत्र में 200 से ज्यादा खेल नर्सरियां बनाई जाएगी
राज्य सरकार शहरी और बाकी ग्रामीण क्षेत्रों में 200 से ज्यादा खेल नर्सरियां बनाई जाएगी। इसके लिए कोच और सुपरवाइजर की भर्ती की प्रक्रिया भी खत्म हो चुकी है। इस दौरान खिलाड़ियों को 28 से ज्यादा खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले भी पंजाब सरकार की ओर से खेल नीति लागू की गई थी। इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को रोजगार के अवसर भी दिए जा रहे हैं।
खिलाड़ियों को दिए गए पैसे
गौरतलब है कि इस साल पेरिस ओलपिंक गेम्स में भारत के 100 खिलाड़ियों में से 19 पंजाब से थे। यह खिलाड़ी हॉकी, छ शूटिंग, दो एथलेटिक्स और एक गोल्फ खिलाड़ी भी थे। इसके अलावा पेरिस पैराओलंपिक में तीन पंजाबी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिसमें से एक पैरा एथलीट, एक पैरा बैडमिंटर खिलाड़ी और एक पैरा पावर लिफ्टर भी शामिल है। नई खेल नीति के अंतर्गत 22 खिलाड़ियों को तैयारी के लिए 15 लाख रुपये दिए गए। वहीं प्रति खिलाड़ी को कुल 3.30 करोड़ रुपये भी दिए हैं।