शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए मोहाली कोर्ट में पेश हुए। मजीठिया की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो गई, लेकिन मोहाली कोर्ट ने मजीठिया की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ा दी है।कोर्ट ने अगली सुनवाई 14 अगस्त तय की है। अब इसी दिन सुनवाई होगी।
25 जून को किया गया था अरेस्ट
बिक्रम मजीठिया के घर 25 जून को सुबह-सुबह विजिलेंस अधिकारियों ने रेड की थी। विजिलेंस के 30 अधिकारी मजीठिया के घर रेड करने पहुंचे थे। इस दौरान मजीठिया की पत्नी गनीव कौर ने विजिलेंस अधिकारियों पर धक्का मारने के आरोप भी लगाए थे। दोपहर सवा 12 बजे मजीठिया को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।