खबरिस्तान नेटवर्क: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जल्द ही 20रुपये के नए नोटों को बाजार में लाने की घोषणा की है। इस खबर को पढ़ने के बाद कई लोगों के मन में यह सवाल भी आएगा कि यह नोट कैसा होगा? क्या नए नोट आने के बाद पुराने नोट बंद हो जाएंगे? इस नोट में ऐसा क्या खास है? आइए आज आपको इन सभी सवालों के जवाब बताते हैं।
ऐसे होगा 20रु का नया नोट
अगर बात नोट के रंग और आकार की करें तो यह हल्का हरा-पीला (Greenish-Yellow) रंग का होगा। इसका आकार 63 mm x 129 mm होगा यानी की आकार में भी यह मौजूदा नोट के जैसे ही होगा। इसके डिजाइन में कुछ बदलाव नहीं होगा। यह नोट मौजूदा सीरीज जैसा ही होगा लेकिन इसमें नए आरबीआई गर्वनर के हस्ताक्षर कुछ छोटे अपडेट्स भी होंगे। नोट के पीछे की ओर एलोरा की गुफाओं की खूबसूरत तस्वीर होगी जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले 20रुपये के नोट पर सन मंदिर की छवि नजर आती थी ऐसे में अब ये बदल जाएगी।
नोट में होंगी ये खास बातें
इसमें देवनागरी में २० और अंग्रेजी में 20 लिखा होगा। महात्मा गांधी की तस्वीर, अशोक स्तंभ और स्वच्छ भारत अभियान का लोगो वैसे ही प्रमुख तौर पर मौजूद होगा। फूलों के डिजाइन में 20 की छाप होगी। RBI, भारत, INDIA और 20 छोटे अक्षर नोट पर बने होंगे। इसके अलावा RBI गवर्नर के हस्ताक्षर, गारंटी क्लॉज और रिजर्व बैंक के चिह्न से यह आधिकारिक बनेगा।
क्या पुराने नोट नहीं होंगे इस्तेमाल?
इस मामले को भी आरबीआई ने साफ कर दिया है। उन्होंने कहा है कि पुराने 20 रु. के नोट पहले की तरह ही वैध होंगे। बाजार में मौजूद पुराने नोटों को वापिस नहीं लिया जाएगा। आप उन्हें बिना किसी चिंता के इस्तेमाल कर पाएंगे।
ये है आरबीआई का मकसद
आरबीआई के इस मकसद का उद्देश्य सिर्फ नया नोट लाना नहीं बल्कि अच्छी गुणवत्ता वाला नोट लोगों को देना, सुरक्षा फीचर्स को मजबूत बनाना ताकि लोग नकली नोटों से बच पाएं और भारत की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना है।