वेब खबरिस्तान, पीलीभीत : उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित चूका बीच के बारे में आपने ज़रुर सुना होगा। यूपी के एकमात्र बीच ने बीते कुछ समय में देश-दुनिया में काफी अधिक ख्याति प्राप्त की है। वैसे तो वॉटर स्पोर्ट्स व अन्य वॉटर एडवेंचर एक्टिविटी के लिए समुद्री किनारों को बेस्ट माना जाता है। अब आप यूपी में भी समुद्र जैसी बोट सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं। अधिकांश लोग यहां के प्राकृतिक नज़ारे व यहां बनी हट्स में ठहरने के लिए पीलीभीत का रुख करते हैं, लेकिन शायद कम ही लोग जानते है कि पीलीभीत में किसी समुद्री बीच की तरह बोट सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं इसके लिए बहुत ही कम कीमत अदा करनी होगी।
बोट सफारी का नियम
अगर आप भी पीटीआर में स्थित चूका बीच पहुंच कर बोट सफारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चूका बीच पर पहुंच कर वन निगम के काउंटर से इसकी बुकिंग करानी होगी. बोट सफारी की अवधि 45 मिनट की होती है।
प्रति व्यक्ति भी बुकिंग
पिछले सत्र तक बोट सफारी के रोमांच के लिए पूरी बोट बुक करनी पड़ती थी. लेकिन इस सत्र से प्रति व्यक्ति भी टिकट बुक कर सकते हैं। पूरी बोट बुक करने के लिए आपको 5000 रुपए की कीमत अदा करनी होगी। वहीं 800 रुपए प्रति व्यक्ति की दर से भी बोट सफारी का लुत्फ उठाया जा सकता है।
कहां पर है चूका बीच?
अगर आप भी चुका बीच घूमने का प्लान बना रहे है तो इसके लिए सबसे पहले आपको पीलीभीत जिला मुख्यालय पहुंचना होगा, जहां से कलीनगर पहुंच कर आपको माधोटांडा-खटीमा रोड पर स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चूका बीच एंट्री प्वाइंट पहुंचना होगा. जहां से आपको चूका बीच के लिए सफारी वाहन बुक करना होगा।