खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर में आई.के गुजराल पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी ने तनाव भरी परिस्थितियों के चलते फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम नई तिथि से कम से कम पांच दिन पहले घोषित कर दिया जाएगा। राज्य सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए भी एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है।
.jpeg)
इसके अलावा पंजाब यूनिवर्सिटी और पटियाला ने 9 और 10 मई को होने वाली यूनिवर्सिटी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी की गई सूचना में कहा गया है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए 9 और 10 मई को होने वाली यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। इस संबंध में नई तारीखें बाद में अधिसूचित कर दी जाएंगी। वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी ने भी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
परीक्षा नियंत्रक द्वारा दी गई जानकारी
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के परीक्षा नियंत्रक द्वारा दी गई है। यूनिवर्सिटी ने 9,10 और 12 मई को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। परीक्षाओं की अगली तिथि बाद में बताई जाएगी। आपको बता दें कि चंडीगढ़ में प्रशासन ने स्कूलों को भी बंद करने के आदेश दे दिए हैं।
शिक्षा मंत्री ने दिए आदेश
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने राज्य के सारे स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को तीन दिनों तक बंद करने के आदेश दे दिए हैं। पंजाब में सभी शिक्षण संस्थानों में तीन दिन की छुट्टी कर दी गई है।
गौरतलब है कि गुरुवार रात में पंजाब के छ: सीमावर्ती जिलों में फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरुदासपुर, जालंधर और तरनतारन में ब्लैकआउट किया गया था। इन इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी। पंजाब की सीमा पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर लंबी है इसलिए किसी भी सैन्य तनाव के दौरान पंजाब सरकार और उसकी सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की भूमिका और भी जरुरी हो जाती है। राज्य सरकार ने पंजाब के लोगों से अपील भी की है कि वे सभी सरकारी आदेशों और दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें ताकि सार्वजनिक सुरक्षा को कोई भी खतरा न हो।