खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अहम खबर सामने आई है। चंडीगढ़ में स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े 200 कॉलेजो में सेशन 2025 की एडमिशन प्रक्रिया इस बार भी समय से पहले ही शुरु हो जाएगी। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत पी.यू ने सभी कॉलेजों से कहा है कि वो 12 अप्रैल तक अपने-अपने कोर्सों की जानकारी और डिटेल्स यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन पोर्टल्स पर जमा करवाएं। इसके बाद मई महीने से एडमिशन की प्रक्रिया औपचारिक तौर पर शुरु होगी।
समय पर शुरु होगी एडमिशन
डीन कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल ने कहा कि इस बार एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक, समय पर एडमिशन शुरु होंगे ताकि कॉलेजों की सीटें भर पाएं और जो विद्यार्थी योग्य हैं उन मौका मिल पाए।
पीयू ने लिया फैसला
पीयू प्रबंधन ने यह फैसला सीनेट की बैठके के बाद लिया है। इसमें कॉलेज के प्रिंसिपलों ने समय से एडमिशन प्रक्रिया शुरु करने के लिए कहा था। इस मांग को स्वीकार करके पिछले सत्र 2024 में भी एडमिशन प्रक्रिया 15 मई से शुरु की गई थी इससे कॉलेजों को बहुत फायदा हुआ था।
पी.यू के कॉलेजों में स्टूडेंट्स का बढ़ा झुकाव
2024 में जब समय पर एडमिशन प्रक्रिया शुरु हुई थी तो उसमें यह फायदा हुआ कि पहले के मुकाबले कॉलेजो में करीब 30 फीसदी सीटें ज्यादा भरी थी। जल्दी एडमिशन शुरु होने से स्टूडेंट्स को पास के कॉलेजों या यूनिवर्सिटी की जगह पी.यू और इससे जुड़े कॉलेजों में भी एडमिशन का मौका मिला।
इन कोर्सों में एंट्रेंट टेस्ट से मिलेगा एडमिशन
वहीं पी.यू ने बताया है कि बी.फार्मा, बॉटनी, जूलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी, बायो फिजिक्स, मैथमेटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटैक्नोलॉजी, फिजिक्स जैसे कोर्सों में दाखिला एंट्रेस टेस्ट के आधार पर ही मिलेगा। यूर्निवर्सिटी जल्द ही एंट्रेंस का शैड्यूल भी बताएगी।
बिना एंट्रेंस वाले कोर्सों में ऐसे मिलेगी एडमिशन
जानकारी के मुताबिक, जिन कोर्सों में एंट्रेंस टेस्ट नहीं मिलेगा उनकी एडमिशन प्रक्रिया भी जल्द शुरु होगी। पी.यू के इवनिंग विभाग में बी.कॉम जैसे कोर्सों में मेरिट के आधार पर दाखिला मिलेगा।
लेट एडमिशन से नहीं होगा असर
पहले पी.यू में एडमिशन देरी से शुरु होती थी जिसके कारण स्टूडेंट्स को प्रोविजनल मेरिट के अनुसार निजी कॉलेजों में एडमिशन मिलता था और बाकी पी.यू की सीटें खाली ही रह जाती थी लेकिन अब समय पर प्रक्रिया शुरु होती है जिससे अच्छे मैरिट वाले बच्चे भी पी.यू से जुड़े कॉलेजों में दाखिला लेंगे।