ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत-पाकिस्तान के बीच इस समय तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। ऐसे समय पर अफवाहों का दौर गर्म है और पेट्रोल पंप पर लोगों की लाइनें लगी हुई हैं। इसी बीच देश की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि देश में पेट्रोल-डीजल की कोई कमी नहीं है और लोगों की घबराने की जरूरत नहीं है।
लोगों से अतिरिक्त खरीददारी से बचने के लिए कहा
इंडियन ऑयल ने लिखा कि हम आपसे निवेदन करते हैं कि घबराहट में अतिरिक्त खरीदारी से बचें। शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ से बचकर, हम सभी मिलकर आपूर्ति व्यवस्था को निर्बाध बनाए रख सकते हैं, जिससे सभी के लिए ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। आपका सहयोग हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
रक्षा मंत्रालय ने मीडिया के लिए जारी की एडवाइजरी
रक्षा मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और व्यक्तियों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही की लाइव कवरेज या वास्तविक समय की रिपोर्टिंग से बचने की सलाह दी जाती है। ऐसी संवेदनशील या स्रोत-आधारित जानकारी का खुलासा परिचालन प्रभावशीलता को ख़तरे में डाल सकता है और जान को ख़तरा पैदा कर सकता है।
रक्षा मंत्रालय ने आगे लिखा कि कारगिल युद्ध, 26/11 हमले और कंधार हाईजैक जैसी पिछली घटनाएं समय से पहले रिपोर्टिंग के जोखिमों को रेखांकित करती हैं। केबल टेलीविज़न नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021 के खंड 6(1)(पी) के अनुसार, आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान केवल नामित अधिकारियों द्वारा आवधिक ब्रीफिंग की अनुमति है। सभी हितधारकों से आग्रह किया जाता है कि वे राष्ट्र की सेवा में उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए कवरेज में सतर्कता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी बरतें।