खबरिस्तान नेटवर्क। पंजाब में देर रात हुए हमले के बाद कई अभिनेता अपनी प्रीतिक्रिया दे रहे है। वहीं जालंधर से निकल कर मुंबई पहुंचे करण कुन्द्रा ने भी ट्वीट कर भारतीय एयर फोर्स की सराहना की हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- जालंधर में कुछ आतिशबाजी देखी गई। लेकिन हम उससे ज्यादा मजबूत हैं.. हम सभी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं.. हम शहीदों के साथ खड़े हैं #PahalgamTerroristAttack हम भारत के साथ खड़े हैं। हम न्याय के साथ खड़े हैं। जय हिन्द! बता दें कि करण कुंद्रा का होम टाउन जालंधर है, वे इधर ही जन्में हैं।
वहीं दूसरी ओर जम्मू में जन्में बिग बॉस फ़ेम अली गोनी ने भी ट्वीट कर हमले पर लिखा- मैं शूटिंग के लिए भारत से बाहर हूं और मेरा परिवार जम्मू में है, मैं यहां बहुत परेशान था। भगवान का शुक्र है कि हर कोई सुरक्षित है... हमारे IAF को धन्यवाद!
पंजाब में देर रात हमला
पंजाब के कई जिलों में बीती रात पाकिस्तान ने हमला किया, जिसका हमारे डिफेंस सिस्टम S-400 ने जवाब दिया। सारी मिसाइलें और रॉकेट हवा में ही नष्ट कर दिए गए। देर रात साढ़े दस बजे के बाद शुरू हुआ धमाकों का सिलसिला आज सुबह तक जारी रहा। रात को पाकिस्तान ने पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, आदमपुर, लुधियाना, बठिंडा और चंडीगढ़ में सैन्य ठिकानों पर रॉकेट और मिसाइलों दागीं थी। हालांकि, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही मिसाइलों को न्यूट्रलाइज (नष्ट) कर दिया।
IPL 2025 हुआ स्थगित
वहीं आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से भी इसकी पुष्टि कर दी गई है। पर कल पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे मैच को बीच में ही रोकना पड़ा था।लेकिन शाम तक बसें बंद होने की संभावना है। बीती रात पंजाब के सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान ने हमला किया, जिसका हमारे डिफेंस सिस्टम ने मुंह तोड़ जवाब दिया।