खबरिस्तान नेटवर्क। भारत पाकिस्तान हमले के बीच देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। अब एमपी के इंदौर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहां पर बिना अनुमति के सभी आयोजनों को रद्द कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार ने सख्त आदेश जारी किए है, ये आदेश 4 जुलाई तक लागू रहेंगे।
भपाल में लगे वंदे मातरम के नारे
वहीं दूसरी ओर भोपाल में आज सुबह लोगों ने सुदर्शन चक्र टैंक पर चढ़कर भारत का तिरंगा लहराया और वंदे मातरम के नारे भी लगाए। उन्होंने कहा- समय आ गया है आतंकवाद को खत्म करने का, जल्द की पाकिस्तान का नाम भी नहीं बचेगा।
वहीं ग्वालियर में कमिश्नर मनोज खत्री ने प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के कहने पर 66 वार्डों में मैपिंग पर सायरन लगवाने के आदेश दिए है। ताकि आपातकाल स्थिति में सायरन बजा कर लोगों को चौकना किया जा सके । बैतून में भी हालत को देखते हुए पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है।
हमले के बीच 27 एयरपोर्ट भी बंद
ग्वालियर, श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलवारा, पठानकोट, भुंटर, शिमला, गग्गल, धर्मशाला, किशनगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, मुंद्रा, जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, कांडला, केसोड़ और भुज समेत कुल 27 एयरपोर्ट बंद किए गए हैं। एयरलाइंस ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। फिलहाल 10 मई तक एयरपोर्ट बंद रखने का निर्देश दिया गया है। अगर पाकिस्तान से तनाव बना रहता है तो यह डेट आगे भी बढ़ सकती है।
ऐतिहासिक इमारतों की बढ़ाई सुरक्षा
ऐतिहासिक इमारतों की दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लाल किला, कुतुब मीनार के पास पुलिस बल में इजाफा किया गया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो ऐतिहासिक इमारतों को देखने बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं इसलिए एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो आमतौर पर सुरक्षा होती है लेकिन मौजूदा हालात देखते हुए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भी फोर्स बढ़ी है।