ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत-तनाव के बीच दिल्ली के क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन को एक मेल आया है। जिसमें क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद एसोसिएशन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के स्लीपर सेल की तरफ से यह धमकी दी गई है।
आईपीएल एक हफ्ते के लिए स्थगित
मौजूदा हालातों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों के चलते यह फैसला लिया है। इसे लेकर टीम फ्रेंचाइजियों के साथ पहले मीटिंग की गई और फिर उसके बाद यह फैसला लिया गया।
धर्मशाला मैच हुआ था रद्द
आपको बता दें कि 8 मई को धर्मशाला के मैदान में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा था। पर पाकिस्तान लगातार हमले कर रहा था, जिसका भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। पर खिलाड़ियों और फैंस की सुरक्षा को देखते हुए मैच के बीच में ही रोक दिया गया।