जालंधर में गोराया स्थित गुरुद्वारे में एक नेपाली युवक बिना सिर ढके घुस गया और निशान साहिब से छेड़छाड़ करने की कोशिश की। उक्त युवक को ग्रंथी और अन्य लोगों ने पहले ही रोक लिया। आरोपी की पहचान नेपाल निवासी गणेश खड़का के रूप में हुई है। गणेश खड़का लुधियाना में रहता है।
बिना सिर ढके गुरुद्वारा साहिब में घुसा
वहीं इस मामले में गोराया थाने की पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी गोबिंद सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह करीब साढ़े पांच बजे गुरुद्वारा साहिब में अरदास कर रहे थे। इस दौरान सीसीटीवी में देखा गया कि एक युवक गुरुद्वारा साहिब के बाहर टहल रहा था। लेकिन कुछ ही देर में उक्त युवक गुरुद्वारा साहिब में घुस गया और श्री निशान साहिब से छेड़छाड़ करने लगा।
आरोपी ने हेड ग्रंथी के साथ मारपीट करने की कोशिश
इसके साथ ही साइड में पड़े वाइपर से निशान साहिब को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया और वहां से निकलकर बिना सिर ढके गुरुद्वारा में घुस गया। वहीं जब उसको पकड़ा गया तो उसकी जेब से तंबाकू भी बरामद हुआ। आरोपी ने हेड ग्रंथी के साथ मारपीट करने का भी प्रयास किया। लेकिन किसी तरह उक्त आरोपी को काबू कर लिया गया और मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिल्लौर के SHO सुखदेव सिंह ने बताया कि हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने गुरुद्वारा साहिब के अंदर काफी हंगामा किया था। आरोपी लुधियाना में मजदूरी करता है। वह गोयरा कैसे पहुंचा, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, जिसके बाद आगे की पूछताछ की जाएगी।