ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में कुत्ते को लेकर पड़ोसियों में आपसी विवाद की खबर सामने आई है। जहां कपूरथला मोहल्ला सीनपुरा में रविवार देर रात कुत्ते को लेकर पड़ोसियों में आपसी विवाद हुआ और बात मारपीट कर तक पहुंच गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ईंटों से पथराव किया। जिस कारण दंपत्ति सहित 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
सभी घायलों को उनके परिजनों ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला में दाखिल करवाया है। इस घटना को लेकर थाना सिटी पुलिस को सूचित कर दिया गया है। घायलों की पहचान पहले साहिल कुमार व उसकी पत्नी मुस्कान के रूप में हुई है । इसके साथ ही दूसरे पक्ष में सोनू, उसका चाचा जसबीर सिंह व ताई सुखविंदर कौर के रुप में हुई है।
घटना की जानकारी देते हुए घायल साहिल ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे उसका भाई सचिन कुमार अपनी पत्नी मनीषा और बेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर बाजार से वापिस घर लौट रहा था। लेकिन जैसे ही वह घर के पास पहुंचा तो पड़ोसियों का कुत्ता उन्हें काटने के लिए पीछे भागा। इस दौरान भाई का स्कूटी से संतुलन बिगड़ गया और वह दीवार के साथ टकराने ही वाला था कि उसने ब्रेक लगा दी। जिसके बाद भाई पड़ोसियों को समझाने गया कि वह अपना कुत्ता बांध कर रखा करे तो उन्होंने मिल कर उसके भाई के साथ मारपीट शुरु कर दी।
पहले भी कई बच्चों को काट चुका कुत्ता
मारपीट और शोर शराबा सुन कर जब मैं अपनी पत्नी मुस्कान के साथ भाई को बचाने गया तो पड़ोसियों ने मारपीट करते हुए ईटों से पथराव करना शुरु कर दिया। जिस कारण वह दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पड़ोसियों के कुत्ते ने पहले भी मोहल्ले के कई बच्चों व लोगों को काटा है। मोहल्ला निवासी भी उन्हें कई बार कह चुके है कि वह अपना कुत्ता बांध कर रखा करे। लेकिन पड़ोसी अपना कुत्ता हमेशा खुला ही रखते है।
जबकि दूसरी तरफ घायल सोनू ने बताया कि वह अपना कुत्ता हमेशा बांध कर रखते है। रविवार रात अचानक उनका कुत्ता घर से बाहर निकल गया। हालांकि उनके कुत्ते ने सचिन कुमार व उसके परिवार के किसी भी सदस्य को काटा तक नहीं था। फिर भी सचिन कुमार उनके घर आकर गाली गलौज करने लगा और फिर मारपीट। किसी तरह उसे समझा बुझा कर वापिस घर भेज दिया। लेकिन मगर कुछ देर बाद सचिन कुमार अपने भाई साहिल और अन्य साथियों को साथ लेकर घर के बाहर आया और गेट पर लात मारने लगा।
गेट खोलते ही ईटों से पथराव करना शुरु किया
जैसे ही गेट खोला तो उन्होंने ईटों से पथराव करना शुरु कर दिया। जिस कारण वह तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। शोर शराबा सुन कर सभी हमलावर मौके से भाग निकले। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है।